जतमई माता मंदिर, गरियाबंद, छत्तीसगढ़...

Jayant verma
0

 

जतमई माता मंदिर, गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

जतमई माता मंदिर छत्तीसगढ़ राज्य के गरियाबंद जिला के ब्लॉक छुरा में स्थित है, यह मंदिर छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक पर्यटन व पिकनिक स्थल है, जो राजधानी रायपुर से 85 किलोमीटर दूर है, जतमई माता मंदिर चारो ओर से जंगलों से घिरा हुआ है

जतमई माता मंदिर

यह मंदिर जतमई माता को समर्पित है, जिन्हे वनदेवी के नाम से जाना जाता है, इस मंदिर को 16वीं शताब्दी में कमार जनजाति के द्वारा बनवाया गया था, जतमई माता के अलावा यहां देवी दुर्गा, भगवान राम और नरसिंहनाथ का मूर्ति स्थापित किया गया है, मुख्य मंदिर में जतमई माता विराजमान है, और माता का ये मंदिर झरनों के बीच पर बना हुआ है, मंदिर से सटा हुआ जलधाराएं बहता है, जो माता के चरणों को स्पर्श करके चट्टानों से नीचे गिरता है, मान्यताओं के अनुसार यह जलधाराएं माता के सेविकाएं है, यहां का पानी किसी भी मौसम में कम नही होता है।

जतमई माता मंदिर खूबसूरत प्रकृति के गोद में बसा हुआ है, मंदिर के समीप बहता और कल-कल करता हुआ झरना और वहां का सुंदर हरियाली मन को मोह लेता है।

मंदिर के नजदीक में ही एक विशाल हनुमान जी का प्रतिमा है, जिसमे हनुमान जी अपने कंधो पर भगवान राम और लक्ष्मण को बैठाये हुए है, और इस मूर्ति का ऊंचाई लगभग 150 फिट है, मूर्ति के नीचे से बहता जल बहुत सुंदर दिखाई देता है।

यहां इन सभी के अलावा मुख्यतः दो गुफाएं है, जिसमे देवी देवताओं के मूर्ति स्थापित किया गया है, काली देवी गुफा में मां काली देवी विराजमान है, तथा शेर गुफा में माता के फोटो, चित्र को रख दिया गया है, और पूजा पाठ करते है, लेकिन लोगों के कहने के अनुसार यहां पहले इस गुफा में जंगल का शेर निवास करते थे, इसलिए इस गुफा का नाम शेर गुफा रखा गया है।

जतमई माता मंदिर जंगलों से घिरा और झरनों के बीच पर बना होने के कारण ये छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय पिकनिक व प्राकृतिक पर्यटन स्थल भी है, और जतमई मंदिर के अलावा 7.4 किलोमीटर के दुरी पर लगा हुआ घटारानी मंदिर भी है, जो एक प्राकृतिक पर्यटन व पिकनिक स्थल है।

जतमई माता मंदिर में मेलें का आयोजन...

जतमई माता मंदिर में प्रति वर्ष चैत्र और कुंवार नवरात्र में मेले का आयोजन होता है, और यहां हर साल लोगों का अत्यधिक संख्या में भिड़ लगा रहता है, लेकिन यहां पर घूमने आने का सबसे अच्छा समय जून माह से लेकर दिसंबर तक रहता है।


जतमई माता मंदिर का दूरी....

जतमई माता मंदिर गरियाबंद जिला से 23 किलोमीटर, राजिम से 37 तथा राजधानी रायपुर से 86 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।

जतमई माता मंदिर कैसे पहुंचें....

जतमई माता मंदिर टैक्सी, बस, ट्रेन तथा हवाई जहाज के द्वारा पहुंच सकते है।
निकटतम रेलवे स्टेशन :-

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)