घटारानी माता मंदिर, गरियाबंद (छत्तीसगढ़) |
घटारानी माता मंदिर छत्तीसगढ़ राज्य के गरियाबंद जिला के ब्लॉक छुरा में स्थित है, यह मंदिर छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक प्रसिद्ध पर्यटन व पिकनिक स्थल है, जो राजधानी रायपुर से 77 किलोमीटर दूर है, जतमई माता मंदिर चारो ओर से जंगलों से घिरा हुआ है, मंदिर में प्रवेश करने से पहले स्नान करना पड़ता है, जिसके लिए झरना व कुंड सबसे अच्छा स्थान है।
घटारानी माता मंदिर
घटारानी माता मंदिर आदिकाल से ही घने जंगलों और पहाड़ों खोह में विराजमान है, जिसे समय के साथ पहाड़ के खोह के ऊपर मंदिर का निर्माण कर दिया गया है, जिसको देखते ही मंदिर का नजारा और भी अति खूबसूरत लगता है, घटारानी मंदिर के बारे में ऐसा माना जाता है, की जो भी पहले जंगलों में भटक जाते थे, उनके द्वारा इस मंदिर पर फल, फूल चढ़ाने से भटके हुए लोग अपने मंजिल पर पहुंच जाते थे, मां घटारानी देवी भटके हुए लोगों को उनके मंजिल पर पहुंचा देते थे, और यहां पर इसके अलावा शिवलिंग भी है, जिसे घटेश्वरनाथ के नाम से जाना जाता है।
मंदिर के नजदीक लगा हुआ घटारानी जलप्रपात (झरना) है, जो यहां आने वाले पर्यटकों और पिकनिक मनाने वाले लोगों को बहुत ज्यादा आकर्षित करता है, ऊंचाई से चट्टानों के ऊपर से नीचे गिरता जल बहुत ही सुंदर दिखाई देते है, झरने के नीचे एक कुंड है, जिस पर लोग जल क्रीड़ा करते है।
घटारानी माता मंदिर से कुछ दूर पहले घटारानी-जतमई मठ मार्ग के किनारे शिंधेश्वरी मंदिर गुफा ( गर्भ गुफा सुरंग) है, तथा घटारानी माता मंदिर से 7.4 किलोमीटर के दूरी पर जतमई माता मंदिर स्थित है।
घटारानी माता मंदिर में हर साल यहां नवरात्र में मेला लगता है, जिसमे दूर दूर अनन्य भक्त मेला घूमने एवम माता के दर्शन करने भारी मात्रा में आते है।
घटारानी माता मंदिर का दूरी...
घटारनी माता मंदिर का दूरी छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर से 77 किलोमीटर, गरियाबंद से 48 किलोमीटर तथा राजिम से 27 किलोमीटर दूर पर स्थित है।
घटारानी मंदिर कैसे पहुंचे...
घटारानी माता मंदिर सड़क मार्ग, बस, ट्रेन तथा हवाई जहाज के द्वारा पहुंच सकते है, घटारानी मंदिर से सबसे नजदीक का...
बस स्टैंड :- गरियाबंद, राजिम, रायपुर
रेलवे स्टेशन :- रायपुर
हवाई अड्डा :- रायपुर