प्रकृति के तीन कड़वे नियम, जो सत्य हैं...

Jayant verma
0
प्रकृति के तीन कड़वे नियम, जो बिलकुल सत्य है...


 1. प्रकृति का पहला नियम :-

यदि खेत में बीज न डालें जाए, तो कुदरत उसे घास - फूस से भर देता है.!

ठीक उसी तरह से दिमाग में सकारात्मक विचार न सहेजा जाए, तो नकारात्मक विचार अपना जगह स्वयं बना लेता है.!


2. प्रकृति का दूसरा नियम :-

जिसके पास जो होता है, वह वहीं बांटता...

• सुखी सुख बांटता है.!

• दुखी दु:ख बांटता है.!

• ज्ञानी ज्ञान बांटता है.!

• क्रोधी क्रोध बांटता है.!

• भ्रमित भ्रम बांटता है.!

• भयभीत भय बांटता है.!


3. प्रकृति का तीसरा नियम :-

आपको जीवन में जो भी मिले या प्राप्त हो, उसे पचाना सीखिए क्योंकि...

• आहार न पचने पर, रोग बढ़ते है.!

• धन न पचने पर, दिखावा बढ़ता है.!

• बात न पचने पर, चुगली बढ़ती है.!

• निंदा न पचने पर, दुश्मनी बढ़ती है.!

• प्रशंसा न पचने पर, अहंकार बढ़ता है.!

• राज न पचने पर, खतरा बढ़ता है.!

• सुख न पचने पर, पाप बढ़ता है.!

• दुख न पचने पर, निराशा बढ़ती है.!

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)