टोल टैक्स पर 10 सेकंड से ज्यादा समय लगने या पीले रंग के पट्टी से 100 मीटर पीछे रुके है तो फ्री मे निकलेगा गाडियां...

Jayant verma
0
टोल प्लाजा

टोल टैक्स पर यदि गाडियां 10 सेकंड या उससे ज्यादा समय रुका या सर्विस लाइन के पीले रंग पट्टी के 100 मीटर पीछे रुके है, तो भी निकलेगा फ्री में गाडियां अगर आप टोल टैक्स से गाडियां निकालते है, तो अगर आपको कुछ नियम पता नही है, तो आज हम आपको आधिकारिक तौर पर बताएंगे की गाड़ीयां टोल टैक्स से किस नियम के तहत फ्री में निकल सकते है। 

भारत में ऐसे बहुत से लोग है जिनको पता भी नहीं है, की टोल टैक्स पर 10 सेकंड या 3 मिनट तक आपका टोल टैक्स नहीं कटता है, तो गाड़ीयां फ्री में निकलेगा क्या यह नियम सही है या नहीं, ये बात आज हम आपको जरूर बताएंगे।

आधिकारिक दस्तावेजों के तौर पर नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHI) का जो नियम है, उनके तौर पर बताएंगे आपके गाडियां टोल टैक्स से फ्री में निकल सकता है या नहीं।

नेशनल हाईवे ऑथोरिटी इंडिया (NHI) के प्रेस रिलीज के अनुसार सर्विस टाइम प्रति वाहन टोल टैक्स पर 10 सेकंड से अधिक समय नहीं, इन हालातो को देखकर निकालना पड़ा नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया को यह नियम पहले कंप्यूटर से पर्ची कटता था, पर लोगों का बहुत समय बर्बाद होता था, देश के कई करोड़ों, अरबों रुपए डीजल, पेट्रोल में नुकसान हो जाता था, तो फिर नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHI) ने फास्ट टैग नियम निकाला, फास्ट टैग का यह मतलब है, की अगर आपके व्हीकल में फास्ट टैग लगा होगा, तो टोल टैक्स पर मशीन अपने आपके गाड़ी नंबर को डिटेक्ट करके ऑटोमैटिक टोल टैक्स काट लिया जाएगा, नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHI) का कहना है, की बिना किसी ट्रैफिक रुकावट के गाडियां चलना चाहिए पूर्ण रूप से, अब इन हालातो को देखते हुए नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHI) ने यह नियम निकाला है, सर्विस के समय टोल बूथ पर आपके गाडियां को निकलने में 10 सेकंड या उससे ज्यादा समय लगता है, तो आप इनके हकदार है, और आपका हक बन जाता है, की आपका गाडियां टोल टैक्स से फ्री में निकल सकता है, अगर आपके गाड़ी में फास्ट टैग लगा है, तो आपके गाड़ी जैसे ही टोल बूथ पहुचेंगे तो टोल टैक्स मशीन ऑटोमैटिक आपके टोल रीड करके 10 सेकंड के अंदर भुगतान होके बूम-फाटक हट जायेगा, यदि उसमें ज्यादा समय लगता है, तो नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHI) के प्रेस रिलीज अनुसार तो आप फ्री में वहां से निकल सकते है।

दूसरा इसके नियम यह है, की टोल बूथ से लेकर 100 मीटर तक हर लाइन के अंदर एक पीले रंग का रेखा (yellow line) होता है, इस पीले रंग का रेखा (yellow line) का यह मतलब है, की जब ट्रैफिक जाम होता है और लंबे लाइन लग जाता है, और गाड़ी उस पीले रंग का रेखा (yellow line) से पीछे रुक जाते है, तो इसका मतलब यह है की गाडियां काफी ज्यादा लंबे समय से रुके हुए है, और लंबे समय से रुके होने के कारण गाडियां 'रस' हो गया है, तो नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHI) का नियम यह कहता है, की जो उस पीले रंग के लाइन के अंदर गाडियां है, उनको आप फ्री में निकालगें, और जब तक निकालेंगे की उस लाइन के आखरी गाडियां पीले लाइन में न आ जाए।

यह सुविधा आपको तभी उपलब्ध होगा, जब टोल टैक्स वालों के वजह से तय सीमा 10 सेकंड से ज्यादा समय रुकने पर होगा, यदि आप जान बूझकर 10 सेकंड से ज्यादा समय दुविधा में डालने के लिए रुकते है, तो उस पर यह नियम लागू नहीं होगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)