एलिस और बॉब नाम के दो रोबोट को आमने सामने एक दूसरे के साथ बैठाकर उन दोनो को आपस में इंग्लिश में बात करने को कहा लेकिन रोबोट ने इंग्लिश में बात नही की और उत्पुतांग भाषा बोलने लगे रोबोट्स ने खुद का अपना नया भाषा डेवलप कर ली जिसके बारे में इंसान नही जानता ये देखकर वहां स्थित वैज्ञानिक इतने घबरा गए की रोबोट को पावर सप्लाई कनेक्शन को बंद कर एक्सप्रीमेंट् रोक दिया गया।
लेकिन इस घटना ने फ्यूचर आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंटस और रोबोट से होने वाले खतरों की चेतावनी जरूर दी इसमें कोई शक नहीं है की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंटस मददगार है, लेकिन तब तक मशीन में खुद फैसला लेके का पावर नहीं है लेकिन डाटा और इन्फोमेशन के बेसिक पर मशीन भी हर दिन अपने आप को इंटेलिजेंट बना रही है।
और इसमें कोई शक नही एक दिन यही मशीन इंसानों से भी ज्यादा बुद्धिमान बन जायेगी कहीं ऐसा न हो की मशीन और रोबोट को हमारे तरह आत्म निर्भर बना दे क्योंकि ऐसा होने पर मशीन और रोबोट की एक ऐसी प्रजाति का जन्म होगा जिसे ना इंसानों को फिक्र अहसास होगा।
और ना ही जरूरत अगर ऐसा होता रहा तो आने वाले समय में मानव सभ्यता का अंत होना अनिवार्य है, क्योंकि वर्तमान में हर काम मशीन से हो रहा तो जरा सोचिए आने वाला समय में मानव सभ्यता का क्या होगा।