समुद्र के अंदर से डीजल और पेट्रोल कैसे निकाला जाता है... |
और इस धरती पर रहने वाले सभी जीव पेड़ पौधे इस जमीन के अंदर दब गये, हजारों सालों से जमीन के अंदर रहने के बाद जब ये सभी सड़ गए, और पेट्रोलियम में तब्दील हो गया, हजारों सालों तक दबे रहने के बाद ये प्रेसर और हिट होने के बाद लिक्विड में परिवर्तन हो गयें, इनमे से बहुत सारे सोर्सेज आज भी दबे हुए है, जब इंसानाे ने पेट्रोलियम और उसके गुणवत्ता को जान लिया तो जमीन के नीचे हजारों फिट ड्रिल करके इस पेट्रोलियम को निकाल लिया जाता, पेट्रोलियम एक कच्चा तेल होता है, जिसे क्रूड ऑयल कहा जाता है।
क्रूड ऑयल में डीजल,पेट्रोल,मोम,नैपथा,और कैरोसिन जैसे चीजे होता है, एक बार इन सब को बाहर निकाल दिया जाता है, फिर इस कच्चे तेल को तैयार करने के लिये कंपनी में ले जाया जाता है, इस कंपनी को रिफाइनरी कहा जाता है, कच्चा तेल हर जगह नही पाया जाता, यह तेल दुनिया में कुछ ही जगह है जहां ये तेल जमीन या समुद्र के अंदर निकाला जाता है, जो पेट्रोलियम समुद्र में मिलता है उसे निकलने के लिए, फ्लोटिंग रिफाइनरी बनाया जाता है, और जो जमीन के अंदर होता है, उसको निकालने के लिये जमीन पर कुएं बनाये जाता है।