महादेव स्टेटस शायरी हिंदी - mahadev status shayri in hindi

Jayant verma
0

माया को चाहने वाला बिखर जाता है,

और मेरे महादेव को चाहने वाला निखर जाता है !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

कोई कहे शिव शंभु और शंकर कोई कहे कैलाशपति , 

कोई कहे भूतनाथ मैं तो कहु सबकी सुनो बाबा भोलेनाथ !

 🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

ना जीने की खुशी न मौत का गम,

जब तक है दम महादेव के भक्त रहेंगे हम !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

खौफ फैला देना मेरे नाम का कोई पुछे तो कह देना,

भक्त लौट आया है महादेव का !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

न पूछो मुझसे मेरी पहचान मैं तो भस्मधारी हूँ,

भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस भोलेनाथ का पुजारी हूँ !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

लोग पूछते हैं कौन-सी दुनिया में जीते हो !

हमने भी कह दिया महाकाल कि भक्ति में, दुनिया कहा नजर आती है !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

होकर पूरी दुनियां से देख बेगाने आये हैं,

बाबा तेरे दर पे देख तेरे दीवाने आएं हैं !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

बाबा महाकाल के भक्त हैं हर हाल में मस्त हैं,

जिंदगी एक धुँआ है इसलिए हम चिलम मैं मस्त हैं !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

खुद को महादेव के साथ जोड़ दो,

और बाकी सब महादेव पर छोड़ दो !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

काल का भी उस पर क्या आघात हो,

जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

हंस के पी जाऊं भांग का प्याला,

मुझे क्या फिक्र है जब मेरे साथ है त्रिशूल वाला !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

केदार की घाटी और मौसम सुहाना,

दिल में केदार और मै केदारनाथ का दीवाना !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

कैसे कह दूँ की मेरी हर दुआ बेअसर हो गई

में जब जब भी रोया मेरे महादेव को खबर हो गई !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

मेरे महादेव मुझे मरने का कोई तरीका बता दे,

नहीं तो मेरे दिल से उसकी एक एक याद मिटा दे !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

हमको भी मिलेगा वह वक्त नसीब से,

हम भी देखेंगे भोलेनाथ को करीब से !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा है,

आज अगर मैं खुश हूं तो यह एहसास भी तुम्हारा है !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

कुछ ज्यादा नहीं जानती तेरी भक्ति के बारे में,

बस तेरे दर पर पहुंच कर मेरा सफर खत्म हो जाता हैं !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

मुसाफिर हूं महादेव तेरे प्यार की गलियों का,

मुझे अपने आगोश में भरकर शुन्य कर दो !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

शांत करने काली को रुद्र बन गये,

वरदान देने को दया का समुद्र बन गये !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

मै योग निद्रां मे शम्भु हूँ,

निद्रां के बहार शंकर हूँ,

और जाग गया तो रुद्र हूँ !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

अब आंखों में आंसू नही आपका,

इंतजार रहता है महादेव !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

ना जीने की खुशी ना मौत का गम जब तक है,

दम महादेव के भक्त रहेंगे हम !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

किसी से रखा नहीं अब मैंने वास्ता,

शिव ही मेरी मंजिल, अब शिव ही मेरा रास्ता !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

जिंदगी एक धुआँ हैं जाने कहा थम जायेगा,

कर ले महाकाल की भक्ति, जीवन सफल हो जायेगा !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

महादेव, आपके बगैर सब व्यर्थ है मेरा,

मैं हूँ आपका शब्द और आप अर्थ है मेरा !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

मेरी दुनिया हे तुझमे कहीं महादेव,

तेरे बिना तो मैं कुछ भी नहीं महादेव !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

कट जाएंगे सारे संकट इनकी शरण में,

बैठ कर तो देखो, मेरे महादेव के श्री चरणों में !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

स्वर्ग मे देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,

जो हर पल महाकाल का वंदन करते है !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्हीं का वरदान है,

शान से जीना सिखाया जिसने “महाँकाल” उनका नाम है !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

लोगो ने कुछ दिया, तो सुनाया भी बहुत कुछ,

ऐ महादेव एक तेरा ही दर है, जहा कभी ताना नहीं मिला !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

महादेव बस आप साथ रहना,

दुनिया तो वैसे भी किसी की नहीं होती !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

मुझे मेरी हाथों की लकीरों पर नहीं,

बल्कि हाथ की लकीरों को बनाने वाले महादेव पर भरोसा है !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

दुनिया के बदलते रंग देखता हूँ पर,

सिर्फ आपको महादेव हर पल अपने संग देखता हूँ !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं,

और जो विष पीते हैं, उन्हें देवों के देव “महादेव” कहते हैं !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

सारा संसार झुकता है जिनकी शरण में,

मेरा प्रणाम है उस महादेव के चरण में !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

अंगार नहीं फौलाद हैं हम,

बाबा महाकाल के दास हैं हम !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

जैसे हैं खुश हैं अपने हाल पर हैं,

अब भरोसा सिर्फ महाकाल पर हैं !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

मेरे हौसले हमेशा बुलंद हैं,

क्योंकि महादेव मेरे संग हैं !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

रिश्ता आपसे कुछ ऐसा बन गया है, 

महादेव दुविधा कैसी भी हो सबसे पहले आप ही याद आते हो !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

मैं पागल हूं महादेव आपके प्यार में,

मैं आपके सिवा किसी और को नहीं जानता इस संसार में !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

लगाके दौलत में आग, हमने ये शौक पाला है,

कोई पुछे तो कह देना कि, ये पागल महाकाल का दिवाना है !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

भरोसा रख भोले पर अभी इम्तिहान जारी है,

समय आने पर बाबा खुद कहेंगे चल बेटा अब तेरी बारी है !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

हैसियत मेरी छोटी है पर, मन मेरा शिवाला है,

करम तो मैं करता जाऊँ, क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

सबसे बड़ा तेरा दरबार हैं, तू ही सब का पालनहार हैं,

सजा दे या माफी महादेव, तू ही हमारी सरकार है !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

ना महीनों की गिनती, ना सालों का हिसाब हैं,

मोहब्बत आज भी महाकाल से बेइंतहा बेहिसाब हैं !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

महाँकाल का नारा लगा के, दुनिया में हम छा गये,

दुश्मन भी छुपकर बोले वो देखो महाँकाल का भक्त आ गया !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

जहाँ पर आकर लोगों की नवाबी खत्म होती हैं,

वही से महाकाल के भक्तों की बादशाही शुरू होती हैं !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

महाकाल तेरी मेरी प्रीत पुरानी, शक की ना गुंजाइश हैं,

रखना हमेशा चरणों में ही छोटी सी ये फरमाइश हैं !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

आप वैसे ही है जैसा मैं‪ चाहता‬ हूँ,

महाँकाल बस मुझे‬ वैसा बना दे जैसा तुम चाहते हो !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

कण कण में भोलेनाथ आपका ही वास है,

हर भक्त के लिए आप और, हर भक्त आपके लिए खास है !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

लाख भटक लो मोह माया के जाल में,

शिव के पास ही जाना है अंतिम काल में !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

महादेव का सच्चे मन से लिया गया नाम,

और मेहनत से किया गया काम कभी विफल नहीं जाता !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

ज़िंदगी का हर एक पल मस्ती से गुज़ारा है हमने,

कण–कण में महादेव हैं बसते, जब से ये स्वीकारा है हमने !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

महाकाल तेरे भक्तों की ज़िंदगी निराली है,

हमारे लिए तो हर दिन होली और हर रात दिवाली है !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

कानों में कुण्डल गले में नाग लपेटे हैं,

मेरे महादेव स्वयं में ब्रह्माण्ड समेटे हैं !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

शिव से जुड़कर अब किसी से ना जुड़ पाएंगे,

तेरी भक्ति में भोले अपनी जिंदगी बिताएंगे !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

बाबा मुझे अपनी भक्ति के नशे में चूर रखना,

मतलब की इस दुनिया से कोशो दूर रखना !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

महादेव तेरी महिमा की अनोखी गाथा है,

हर कष्ट दूर हुए जबसे रखा तेरे चरणों में माथा है !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

खुशी समृद्धि सुकून एक ही जगह पाना है,

तो सब कुछ भूल कर भोले की शरण में जाना है !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

हर विपदा का मेरे बाबा के पास हल है,

पाप हो या पुण्य यहाँ मिलता सबका फल है !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

बाबा के दर पर सब कष्टों का अंत है,

तभी तो मेरे बाबा संसार में अनंत है !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

आने वाली मुश्किलों को महादेव टाल देते हैं,

अपने भक्तों को मुश्किल में संभाल लेते हैं !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

महादेव तक का रास्ता मुझे खुद बनाना है,

शिव के सानिध्य हेतु अंतर्मन को जगाना है !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

मेरे साथ वो खड़ा है,

जो इस जगत में सबसे बड़ा है !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

जो सुकून नहीं पूरे संसार में,

वो सुकून है महाकाल के दरबार में !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

छोड़ दिया मैंने लोगों से उम्मीद रखना,

जो नसीब में होगा वो महादेव खुद देंगे !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

काश ऐसी कोई राह मिल जाए,

जिस पर चल के महादेव मिल जाए !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

मुझे ना समझ पाए कोई भोले के सिवाय,

प्रेम से बोलो ओम नमः शिवाय नमः शिवाय !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

महादेव तुम पर मेरा अटूट विश्वास है,

मुझे पता है तु कहीं मेरे आस-पास है !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

चिंता नहीं हैं काल की,

बस कृपा बनी रहे मेरे महाकाल की !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

राजनीति नही, दिलो पर राज करने की इच्छा हैं,

यही मेरे गुरू बाबा महाकाल की शिक्षा हैं !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

महाकाल दिनों के नाथ हैं,

तभी तो मुश्किल में सबके साथ हैं !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

बाबा के दर पर सब कष्टों का अंत है,

तभी तो मेरे बाबा संसार में अनंत हैं !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

जब सुकून नही मिलता दिखावे की बस्ती में,

तब खो जाता हूँ मेरे महादेव की मस्ती में !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

जो खुद के लिये मांगते है वो केवल भक्त होते है,

जो सब के लिये मांगते है वो शिवभक्त होते है !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

जब सभी जुटे थे अमृत की लुट को,

तब आपने गले मे रखा था विश की घुट को !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

जब महाकाल का आशीर्वाद साथ है,

तो फिर किस्मत की क्या जरुरत है !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

कर्म से डरिए महादेव से नही,

महादेव माफ कर देगे, कर्म नही !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

सारे मोह माया त्याग कर, भोलेनाथ में रहिये लीन,

धन सम्पदा और वैभव, तीनो महाकाल के अधीन !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

खुद को महाकाल से जोड़ दो,

बाकि सब मेरे भोले पर छोड़ दो !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

मेरा एक ख्वाब पूरा हो जाये, ये ज़िंदगी तेरे नाम हो जाये,

तेरी पूजा करूंगा इतनी की, शिवभक्त मेरा नाम हो जाये !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

हर कस्ट को तू ही हरने वाला हैं,

तेरे इस संसार का तू ही रखवाला हैं !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

चल रहा हूँ धुप में तो महाकाल तेरी चाय हैं,

शरण हैं तेरी सच्ची बाकि सब मोह माया हैं !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

फना इतना हो जाऊ तुझे पाने के लिए महादेव,

की मुझे देखने वालो को भी, तुझसे मोहब्बत हो जाये !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

कैसे कह दूं की मेरी हर दुआ बेअसर हो गई,

में जब जब भी रोया मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,

इसलिये मैं महाकाल के नशे में चूर रहता हूँ !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

कह दो ज़माने से जो,

महादेव से प्रेम करते है, वो जिंदगी से मोह नहीं रखते !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

खुल चूका है नेत्र तीसरा शिव शम्भू त्रिकाल का,

इस कलयुग में वो ही बचेगा जो भक्त है महाकाल का !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

राम उसका रावण भी उसका, जीवन उसका मरण भी उसका,

ताण्डव है और ध्यान भी वो है, अज्ञानी का ज्ञान भी वो है !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

जब मुझे यकीन हैं के महादेव मेरे साथ हैं,

तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन मेरे खिलाफ हैं !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

क्या करूँगा मैं अमीर बन कर,

मेरा ‪महाकाल तो ‪फकीर‬ का दीवाना हैं !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

अघोर हूँ मैं, अघोरी मेरा नाम,

महाकाल हैं आराध्य मेरे, और श्मशान मेरा धाम !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

वही सुखी, वही निराला, वही किस्मत वाला,

जिसका देवो के देव महादेव हो रखवाला !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

चिता भस्म से तेरा नित नित हो श्रृंगार,

काल भी तेरे आगे हाथ जोड़ खड़ा लाचार !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी,

जीवन के बाद म्रत्यु तुझे महादेव से मिला देगी !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

मेरे महादेव हर पल खुशी से जीता हूँ,

तेरी चाहत में सब को भूल जाता हूँ !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

सारे मोह माया त्याग कर भोलेनाथ में रहिये लीन,

धन सम्पदा और वैभव तीनो महाकाल के अधीन !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

कुछ ज्यादा नहीं जानती तेरी भक्ति के बारे में,

बस तेरे दर पर पहुंच कर मेरा सफर खत्म हो जाता हैं !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

जो दुःख में भी जीने को राजी हैं,

उससे सुख कौन छीन सकता हैं भला !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

जैसे हैं खुश हैं अपने हाल पर हैं,

अब भरोसा सिर्फ महाकाल पर हैं !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

जब फितरत में नशा महाकाल का हो तो,

रुतबे में गुरूर तो होगा ही ना !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

हम तकदीर पर नही,

महादेव पर भरोसा करते हैं !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

मुझे कुर्बानी पसंद हैं,

पर किसी की मेहरबानी नहीं !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

भोले के भक्त हैं हम, किसी के गुलाम नहीं,

हर किसी के समझ में, आ जाये आम नहीं हम !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

क्या मांगू में तुझसे भोले, तुमने जो दिया हैं,

वो भी तो बहुतों को नसीब नहीं !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

महादेव मैंने अब तक की, जिंदगी से बस यही जाना है,

बहुत दर्द सहना पड़ता है, अगर खुशी को पाना है !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

क्या मांगू मैं तुमसे भोले तुमने, सब कुछ बक्सा है मेरे हिस्से,

का उसको देना दाने-दाने को जो तरसा है !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

आता हूँ महादेव तेरे दर पे, मैं अपना शिर्ष झुकाने को,

"सौ" जनम भी कम है भोले, अहेसान तेरा चुकाने को !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

ऐ भक्त फिक्र करता क्यों है, फिक्र से होता है क्या,

रख भरोसा महादेव पर, फिर देख होता है क्या !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

जब दिल को लगती हैं न,

तभी दिल महादेव से लगता हैं !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

हम तकदीर पर नही,

महादेव पर भरोसा करते हैं !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

सुनो भोलेबाबा कैसा भी आ जाये में और,

मेरा प्यार कभी नहीं बदलेगा आपके लिए !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

भोलेनाथ तुम्हारे रूप में, बसते हैं चारो धाम,

तुम ही हो उज्जैन की सुबह, तुम ही हो काशी की शाम !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

ना शिकवा तकदीर से, ना शिकायत अच्छी,

महादेव हाल में रखे, वही ज़िंदगी अच्छी !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

सब का होगा बेड़ा पार,

अगर महादेव की भक्ति में डूबेगा यह संसार !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

काल अनेक महाकाल एक, देव अनेक महादेव एक,

शक्ति अनेक शिवशक्ति एक, नेत्र अनेक त्रिनेत्र एक !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

माफ करना मेरी गलतियों को, तेरा ये भक्त अभी अनजान है,

मुझे तो बस इतना पता है भोले, तेरा नाम तीनों लोकों में महान है !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

महादेव कहते हैं, पल में अमीर हैं पल में फ़कीर हैं,

अच्छे करम कर ले नादान, यह तो बस तकदीर हैं !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

है मेरे भोलेनाथ ,,

सुख देना तो इतना देना की मन में "अहंकार " न आये

और दुःख देना तो बस इतना देना की "आस्था " न चली जाये !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩



 

इस दुनिया के जो बंधनो में हैं वो जीव,

जो हर बंधन से मुक्त हैं वो मेरे शिव हैं !

🚩 हर_हर_महादेव 🚩




Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)