auroville city, tamilnadu |
विश्व का एक ऐसे शहर जहां ना किसी का सरकार है, ना कोई कानून है, जहां आपको रहने के लिए पैसे का भी कोई जरूरत नहीं होता है। इस जगह का नाम ऑरोविले शहर ( auroville city ) है, जो तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले में स्थित है।
इस जगह का स्थापना 1968 में मीरा के अल्फाजों ने किया था, इस शहर को बसाने का सिर्फ एक ही लक्ष्य था, यहां के लोग जाति, धर्म, ऊंच-नीच और भेदभाव जैसे चीजों से दूर रहे, धरती के इस स्वर्ग में 60 देशों के करीब 3000 से भी ज्यादा लोग एक साथ रहते है।