दुनियां के सबसे बड़े होटल...

Jayant verma
0
Abraj kudai, hotel, mecca, Saudi Arabia


दुनियां के सबसे बड़े होटल सऊदी अरब के मक्का शहर में स्थित है, इस होटल का नाम "अबराज कुदाई" रखा गया है। इस होटल में 10 हजार कमरे और 12 टावर्स वाले आलीशान होटल में 70 रेस्टोरेंट है, जो दिन-रात खुले रहते है। और इस होटल के बिल्डिंग के ऊपर 4 हेलीपैड्स भी बनाए गए है।


यहां का सबसे ऊंचा टॉवर 45 मंजिला है, जबकि सबसे छोटे टावर 30 मंजिला का है। और यह कुल 14 लाख वर्ग मीटर में फैला है। तथा इस होटल के निर्माण में 233 करोड़ रुपए से भी अधिक का खर्च हुए है। और इस होटल का डिजाइन "डार अल- हंदासाह" ग्रुप ने तैयार किया है, रहता इसके 5 फ्लोर को सऊदी अरब के शाही परिवार के उपयोग के लिए ही बनाया गया है, जहां बिना इजाजत आम लोगों का प्रवेश वर्जित है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)