चंडी माता मंदिर, बागबाहरा छत्तीसगढ़ |
चंडी माता मंदिर छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिला तहसील बागबाहरा के घुंचापाली गांव में स्थित है, चंडी माता मंदिर प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण चारो ओर से जंगलों और पहाड़ियों से घिरा हुआ है, जहां पर चंडी माता का महाप्रतिमा प्राकृतिक रूप से विराजमान है, चंडी माता स्वयं भूमि के गर्भ से प्रकट हुआ है, और माता की मूर्ति का ऊंचाई प्रतिवर्ष बढ़ते ही जा रहे है, जिसके कारण अब तक मंदिर का कई बार नवनिर्माण कराया जा चुका है, और इस मंदिर के पीछे बाना देवता का मूर्ति माता जी का नगाड़ा और मां काली नाम के प्राचीन गुफा है, तथा गुफा के अंदर मां काली और भगवान शिवजी का मंदिर भी स्थापित है, इनके अलावा कलश ज्योति मंदिर और भोनालय भवन भी स्थापित है, यहां चैत्र और क्वांर मास के नवरात्र में प्रतिवर्ष मेला लगता है, एवं हजारों की संख्या में भक्त दर्शन करने तथा ज्योत जलाने आते है,
चंडी माता मंदिर जहां प्रसाद ग्रहण करने आते है, भालू...
जब चंडी माता मंदिर में संध्या और शाम को माता का आरती होता है, तब भालू मंदिर में माता के दर्शन करने और प्रसाद ग्रहण करने के लिए आते है, यहां के पुजारी से प्रसाद लेते है, और वापस जंगल में चले जाते है, मंदिर स्थित लोगों को कभी कोई नुकसान नही पहुंचाता, और लोग अपने हाथों से भालू को प्रसाद भी खिलाते है, जिसको देखते हुए मंदिर में खुले में आने जाने वाले लोगों को भालुओं से सुरक्षा के लिए मंदिर के ट्रस्ट द्वारा जगह जगह नोटिस बोर्ड लगाया गया है, जिस पर लिखा है श्रद्धालु अपने स्वयं का जवाबदारी से भालुओं को प्रसाद खिलाये किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना होने पर मंदिर के ट्रस्ट का कोई जवाबदारी नही होगा।
चंडी माता मंदिर का बनावट....
चंडी माता मंदिर, बागबाहरा |
चंडी माता मंदिर का बनावट बहुत सुन्दर है, और चारो तरफ से जंगलों और पहाड़ियों से घिरा हुआ, मंदिर पहाड़ के ऊपर स्थित है, पहाड़ पर चढ़ने मंदिर तक जाने के लिए कोई सीढ़ी नहीं बनाया गया है, लंबे और ढलान रास्ते से मंदिर तक पहुंचने के लिए चढ़ाई करना पड़ता है, तथा यहां चंडी माता मंदिर के अलावा बाना देवता, बटुक, भैरव, महावीर हनुमान का मूर्ति और गुफा के अंदर मां काली और शिवजी का मंदिर बना हुआ है।
चंडी माता मंदिर का दूरी....
चंडी माता मंदिर महासमुंद जिला से 40 किलो मीटर दूर दक्षिण दिशा का ओर स्थित है, और तहसील बागबाहरा से 4 किलो मीटर तथा छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर से 94 किलो मीटर दूरी पर है।
चंडी माता मंदिर कैसे पहुंचे....
चंडी माता मंदिर टैक्सी, बस, ट्रेन, और हवाई जहाज के माध्यम से पहुंचा जा सकता है,
जहाज - निकटतम एयरपोर्ट रायपुर में है।
ट्रेन द्वारा - सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन महासमुंद में है।