सांप को दूध क्यों नही पिलाना चाहिए और पिलाने से क्या होता है...

Jayant verma
0


भारत में ऐसे बहुत से लोग है, जो भारतीय पर्व नागपंचमी त्योहार में सांपो को दूध पिलाते है, और भगवान शिवजी का गले में हार के रूप में धारण करने और भगवान शिवजी का अतिप्रिय होने के कारण भारत में नाग सांप को नागदेव के रूप में पूजा जाता है, कई बार ऐसा होता है, लोग हाथ से सांपो को दूध पिलाने के चक्कर में सांप उसे काट लेता और बहुत से लोगों का बेवजह मृत्यु भी हो जाता है, इससे इंसान के साथ साथ सांप को भी दूध पीने अति नुकसान पहुंचता है, इसलिए सांपो को दूध नहीं पिलाना चाहिए, जानेंगे उनके बारे में...


सांप को दूध पिलाने से क्या होता है....

सांप को दूध पिलाने से सांप का मृत्यु हो जाता है, क्योंकि दूध में अधिक मात्रा में विटामिन डी और कैल्शियम होता है, और सांप के शरीर में हड्डियां न होने के कारण सांप का पाचन तंत्र दूध को पचा नहीं पाते और कुछ समय बाद सांप का अकड़ बेवजह मृत्यु हो जाता है,

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)