मोबाइल फोन का बैटरी जल्दी खराब या ब्लास्ट होने का इसका यह कारण है, की गलत चार्जर का उपयोग या अधिक लंबे समय तक फोन को चार्ज करने से बैटरी जल्दी खराब हो या फट जाता है, जिस कंपनी का मोबाइल है, उसी कंपनी मोबाइल का मॉडल वाले चार्जर यूज करे, क्योंकि ऐसा न करने पर मोबाइल फोन में लिथियम बैटरी होता है, जिसमे अधिक सेंसिटिव मेटेरियल का इस्तेमाल किया गया होता है, जो थोड़ा से प्रेशर पड़ने या हिट होने पर ब्लास्ट हो जाता है, जिसमे आग निकलता है, और यह बहुत घातक होते है, नॉर्मली फोन का टेंप्रेचर 30 से 35 डिग्री सेल्सियस होते है, और 40 से 90 डिग्री अधिक होने पर बैटरी ब्लास्ट हो जाते है, बैटरी को हिट होने से बचाने के लिये गर्म स्थान आग से दूर रखे और लंबे समय तक चार्जिंग ना करे, और चार्जिंग करते हुए इंटरनेट,गेम ना चलाए, और मोबाइल फोन को गर्म स्थान में रखने या हिट होने से बचाये,,
Post a Comment
0Comments
3/related/default