एसपीजी SPG कमांडो क्या है और उनके पास कौन कौन से हथियार होते है...

Jayant verma
0
एसपीजी SPG कमांडो क्या है और उनके पास कौन कौन से हथियार होते है...



एसपीजी कमांडो-spg commando के चीते जैसे नजर और ताकत होता है, यह कमांडो भारत मां के यह लाल है, जो मौत से नही डरते, एसपीजी ऑफिसर्स को वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग और इम्तिहान से गुजरना पड़ता है, ये वह ट्रेनिंग है जो यूनाइटेड स्टेट के सीक्रेट सर्विस एजेंट को दिया जाता है, एसपीजी कमांडो ऑटोमैटिक fnf-2000 असॉल्ट राइफल से लैस होता है।

यह राइफल बेल्जियम में बनता है, जो एक मिनट में 850 राउंड फायर करते है, और इसके साथ कमांडोस के पास fn-p90 सबमशीन गन होते है, जो एक मिनट 900 राउंड फायर करता है, इसकी रेंज 200 मीटर की दायरे तक होता है, इन कमांडोस के पास fn-sarc-h असॉल्ट राइफल होते है, ये 1 मिनट में 850 राउंड फायर करता है, और इसका रेंज 400 मीटर की होते है।

इन कमांडोस के पास मुड़ने वाले बुलेटफ्रूफ शील्ड होते है, जो गोलीबारी होने पर प्रधानमंत्री के सामने सुरक्षा के लिये फैला दिया जाता है, इसके पीछे रखकर प्रधानमंत्री को सुरक्षित बाहर निकाला जा सकता है, कमांडोस के पास ग्लोब-globe 17 नामक पिस्टल भी होते है, ये एक लाइट वेट बुलेटफ्रुफ जैकेट पहनते है, जो 10 मीटर दूर से ak47 का 7 प्वाइंट 6.2 कैलीबर की गोली को भी सहने की ताकत रखता है, इन कोमांडोस के कानों में इयरप्लग लगा होता है।

जिसका इस्तेमाल ये अपने साथी से बातचीत करने के लिये रखता है, इनके जूते आम जूतों से अलग होता है, जो जमीन पर नही फिसलते ये कमांडोस चश्मा भी पहनते है, जिनका इस्तेमाल दुश्मन को परखने में किया जाता है, इन कमांडोस को भारतीय सेना और पुलिस बल से चुना जाया जाता है, इन्हे विशेष प्रकार की ट्रेनिंग दिया जाता है, ड्राइवर से लेकर निजी बॉडी गार्ड तक एसपीजी कमांडोस के होते है, इन्हे चेहरा पर किसी भी तरह का भाव दिखाना मना होता है, 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)