गुटखा खाने से दांतों में लाल दाग धब्बे लग जाते है और इसके साथ साथ गाल भी छिल जाते है, जिसके वजह से कुछ खाने पीने में परसानी होता है, और स्वाद तीखा लगता है, क्योंकि गुटखा को सुपाड़ी,पान,कत्था,चुना और शीशे का पावडर डालकर बनाया जाता है, जिसके खाने पर गुटखा के पावडर में शीशे का जो टुकड़ा होते वह गुटखा चबाते वक्त गालों को छिल देता है, और इसके प्रयोग करने से गले सुखना और पेट में जलन होता है, क्योंकि गुटखा चबाते वक्त यह दांतों के किनारे से होते हुए गले में चला जाता और गले से होते हुए पेट का अंदर जिससे यह साइड इफेक्ट होते है।
सिक्रेट पीने से धुआं जब फेफड़े और पेट के अंदर जाते है, और धुआं सीने में जमने लगता है, जिसके कारण सीने में जलन और दर्द होता है, और इनके अलावा धुआं से दांतो का पीला पन होना, गलें का बार बार सुखना और गलें में कफो का जमना होठों का काला होना, चेहरों में झाई और इसके जैसे कई अन्य साइड इफेक्ट होते हैं।
शराब पीने से शरीर में कमजोरी आना और लिवर का खराब होने की संभावना होते है, क्योंकि शराब में यूरिया,अल्कोहल की जैसे अन्य खतरनाक कैमिकल होता है, जिनके पीने से पेट में जलन लीवर खराब होना जिसके वजह बार बार प्यास लगना और गलें का सुखना,