यह सफर करीब 18 घंटे का था, उड़ान भरने के बाद आश्चर्यचकित कर देने वाले बात यह था, की यह विमान रहसमय तरीके से गायब हो गया, विश्व के जाने माने कंपनियों और वैज्ञानिकों ने इस विमान का खोज करने के लिये, दिन रात एक कर दिया और चप्पे - चप्पे छान मारा लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा, लोगों ने मान लिया था।
की यह फ्लाइट अर्थलैंटिक महासागर में दुर्घटना ग्रस्त होकर समा गये, और विमान में मौजूद 92 यात्री लोग डूब गये, लेकिन फिर एक चमत्कार हुआ और इतिहास के पन्नो में हमेशा के लिए दफन हो गया, इस घटना के 37 साल बाद पोर्टो एलेग्रे एयरपोर्ट पर अचानक एक विमान दिखा, जो बिना किसी सिग्नल के एयरपोर्ट पर लैंडिक हुआ, विमान के ऊपर सेंटियागो एयरलाइंस का नाम था और फ्लाइट नंबर भी वही था।
जो की 37 साल पहले अर्थलैंटिक महासागर के ऊपर से रहस्यमय तरीके से गायब हो गया था, यह देखकर एयरपोर्ट के अधिकारी और कर्मचारी घबरा गये, जब विमान के अंदर जाकर देखा तो कंकाल ही कंकाल भरे पड़े थे, इस घटना ने लोगों के दिमाग को चौंका के रख दिया था, लोग आज भी नही जानते की यह सब कुछ कैसे हुआ, और समय के साथ राज बनकर दफन हो गया,