मंगल ग्रह पर इंसानों के द्वारा खोजा गया सबसे बड़ा चीज जिसके बारे में जान दुनिया हैरान है...

Jayant verma
0
मंगल ग्रह - Mars planet



इंसानों का मंगल ग्रह पर दुनिया बसाना एलन मस्क का सपना है, और उनके साथ साथ दुनिया में कई ऐसे लोग भी है, जो चांद पर जाने और दुनिया बसाने की चाह रखते है।

वैज्ञानिकों ने मंगल ग्रह में यह खोज की है, जो मंगल ग्रह पर जीवन बसाने के लिये बेहद जरूरी है, हाल ही में मंगल ग्रह की बड़ी घाटी में अत्यधिक मात्रा में पानी मिला है, ये पानी मंगल ग्रह के सतह से 1 मीटर करीब 3.3 फिट नीचे मिला है।

ये बड़ी खोज यूरोपीय स्पेस एजेंसी और रूसी स्पेस एजेंसी के मंगल यानों ने की है, ये यान मंगल की सतह पर हाइड्रोजन का खोज कर रहा था, ये यान इतनी बड़ी जानकारी को प्राप्त करेगा इसकी जानकारी ना ही यूरोपीय स्पेस एजेंसी को था, और ना ही  रूसी स्पेस एजेंसी के वैज्ञानिकों को इसका अंदाजा था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)