मंगल ग्रह - Mars planet |
वैज्ञानिकों ने मंगल ग्रह में यह खोज की है, जो मंगल ग्रह पर जीवन बसाने के लिये बेहद जरूरी है, हाल ही में मंगल ग्रह की बड़ी घाटी में अत्यधिक मात्रा में पानी मिला है, ये पानी मंगल ग्रह के सतह से 1 मीटर करीब 3.3 फिट नीचे मिला है।
ये बड़ी खोज यूरोपीय स्पेस एजेंसी और रूसी स्पेस एजेंसी के मंगल यानों ने की है, ये यान मंगल की सतह पर हाइड्रोजन का खोज कर रहा था, ये यान इतनी बड़ी जानकारी को प्राप्त करेगा इसकी जानकारी ना ही यूरोपीय स्पेस एजेंसी को था, और ना ही रूसी स्पेस एजेंसी के वैज्ञानिकों को इसका अंदाजा था।