अगर ट्रेन के दोनो ड्राइवर सो जाएं तो क्या होगा...

Jayant verma
0

अगर ट्रेन के दोनो ड्राइवर सो जाएं तो ऐसे स्थिति से निपटने के लिए ट्रेन के इंजन में विलीजेंस कंट्रोल डिवाइस लगा होता है, ट्रेन के इंजन में लगा ये डिवाइस यह ध्यान रखता है।


कि अगर ड्राइवर एक मिनट तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दे तो 17 सेकंड के अंदर एक ऑडियो विजुअल इंडिकेशन आता है, ड्राइवर को इसे बटन दबाकर स्वीकार करना पड़ता है, और अगर ड्राइवर इस इंडिकेशन का जवाब नहीं देता है, तो 17 सेकंड बाद ट्रेन में ऑटोमैटिक ब्रेक लगना शुरू हो जाते है, और ट्रेन के अंदर मौजूद कर्मचारी इस मामले का संज्ञान लेते है, और इस तरह रेलवे को बड़े हासदे होने से रोक लेते है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)