प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ekyc अपडेट ऐसे करें...

Jayant verma
0

प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को सलाना आर्थिक सहायता प्रदान करता है, जिनके पास 4.9 एकड़ से कम जमीन हैं।

इस योजना के अंतर्गत सभी किसानों को न्यूनतम आय सहायता के रूप में सलाना 6 हजार रूपये दिया जा  रहा है, 1 दिसम्बर 2018 से लागू यह योजना किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो रहे है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6,000 रूपये प्रति वर्ष प्रत्येक पात्र किसान को तीन किश्तों में भुगतान किया जाता है, और सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में जमा हो जाता है, अर्थात प्रत्येक 4 माह के बाद किसानों को 2 हजार रूपये का सहायता राशि प्रदान किया जा रहा हैं।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तरफ से मार्च 22 में एक न्यू ekyc अपडेट आया है, अगर आप ने अभी तक आधार अपडेट नहीं किया तो इस योजना का लाभ लेने के लिए जल्द ही करें।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ekyc अपडेट ऐसे करें...

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए ekyc अपडेट कराने के लिए आपको कहीं भी जाने का जरूरत नहीं है, आप अपने घर, ऑफिस या कहीं से भी सीधे मोबाइल और कंप्यूटर से ekyc अपडेट कर सकते हैं।
आधार ekyc अपडेट करने के लिए स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।

स्टेप 1 - सबसे पहले क्रोम ब्राउजर के गूगल पर जाएं और सिर्फ pmkisan लिखकर सर्च करें।



स्टेप 2 -  अब आपके पास कुछ इस प्रकार के गूगल में इंटरफेस खुलेगा इसमें आपको गूगल सर्च के सबसे ऊपर pmkisan दिया है उस पर क्लिक करें।


स्टेप 3 -  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का इस प्रकार से पोर्टल खुलेगा, आपको स्क्रॉल करते हुए नीचे आना है, और जो यहां पर  farmers corner के जस्ट नीचे ekyc पर क्लिक करें।



स्टेप 4 - अब इस प्रकार का इंटरफेस ओपन होगा, और आपको इस aadhar वाले कॉलम में अपना आधार नंबर डाले और search ( सर्च ) वालें ऑप्शन पर क्लिक करे।


स्टेप 5 - अब अपने मोबाइल पर चार अंको का किसान otp पाने के लिए अपना कोई भी मोबाइल नंबर डालें जिस नंबर पर आपको otp प्राप्त करना हैं।
और उसके नीचे आधार otp वालें ऑप्शन में अपना छः अंको वाला आधार  otp डालें, याद रखे आधार otp उसी नंबर में जायेगा, जिस नंबर से आपका आधार कार्ड रजिस्टर्ड है, otp डालने के बाद उसके नीचे हरे कलर का कॉलम पर submit for auth पर क्लिक करें।


और फाइल सक्सेसफुली सबमिट हो जाने पर ऊपर इस प्रकार ekyc sucessfully submitted का ऑप्शन दिखाई देगा।



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)