दुबई की घूमने लायक 10 सबसे खूबसूरत जगहें....

Jayant verma
0
दुबई की घूमने लायक 10 सबसे खूबसूरत जगहें जहां सिर्फ अमीर लोग ही जा सकते है, और यहां आपको जाने के लिए पासपोर्ट, वीजा और कुछ अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स (काग-जात) लग सकते है ...


Burj Khalifa, dubai

बुर्ज खलीफा ( burz khalifa ) पूरे दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है, जो 828 मीटर की ऊंचाई तक पहुंचती है और यह इमारत दुनिया की सबसे आइकॉनिक इमारत है, और यह इमारत 124 मंजिले की है, यह इमारत की खास बात यह की इसे 100 किलोमीटर की दूरी से देखा जा सकता है, इस इमारत में दुनिया की सबसे तेज स्पीड चलने वाले लिफ्ट भी लगे है।



Palm Jumeirah

पाम जुम्मेराह ( palm jumeirah ) एक मनुष्य निर्मित द्वीप है जो दुबई के सबसे जाने माने जगहों में से एक है जिसे ताड़ के पेड़ के आकार में डिजाइन कर बनाया गया है जिसका एक केंद्रीय जिसमे एक केंद्रीय तना सोल है मोतियों का मुकुट और बाहरी किनारे के चारों ओर एक अर्ध चंद्र बना है पाम जुम्मेराह के किनारे और अर्ध चंद्राकार के क्षेत्र पर शानदार अपार्टमेंट, विला, हायर होटल है इसके अलावा यहां पर आने वाले टूरिस्ट कई तरह वाटर एक्टिविटीज का आनंद ले सकते है।



Dubai miracle garden

दुबई मिरेकल गार्डन ( dubai miracal garden ) यदि आप प्राकृतिक प्रेमी और प्रकृति से प्यार करते है, और अपना कुछ समय दुबई में आनंद और शांति से बिताना चाहते है, तो दुबई के मिरेकल गार्डन आपके लिए बिल्कुल सही है, ये कभी आकर्षित और लुभावनी और विश्व प्रसिद्ध वनस्पति उद्यान है, जो दुबई के दुबई लैंड जिले में स्थित है और आप यहां पर 150 मिलियन से भी ज्यादा प्रकार के फूल देख सकते है, जो अधिक खूबसूरत है।



Burj-al-arab, dubai

बर्ज अल अरब ( burz al arab ) सन 1999 में स्थापित बर्ज अल अरब दुनिया के सबसे प्रीमियम होटलों में से एक है, और यह एक लग्जरी होटल है, जिसे बर्ज ओनली सेवन स्टार होटल कहा जाता है, जो जुम्मेराह रोड के पास एक कृत्रिम द्वीप पर स्थित है, इसे थोपाल के आकार में डिजाइन किया गया है, जो काफी सुंदर दिखाई देता है, और इसका हर कमरा बहुत ज्यादा लग्जरी तथा इसके साथ-साथ पूरा इंटीरियर भी लग्जरी है।



Dubai mall

दुबई मॉल ( dubai mall ) विश्व का सबसे बड़ा मॉल माना जाता है, जहां 1200 से भी ज्यादा स्टोर, रेस्टुरेंट, एंटरटेनमेंट के भी कई तरह के ऑप्शन है, यहां विजिटर शॉपिंग के साथ साथ दुबई एक्वेरियम वाटर जू पार्क का मजा ले सकते है, यही वजह है जो इस मॉल को देखने के लिए दुनिया भर से लोग आते है, इस मॉल को शॉपिंग फेस्टिवल का घर भी माना जाता है, और यहां पर टूरिस्ट दुनिया की हर प्रकार की चीजे खरीद सकते है।



Dubai frame

दुबई फ्रेम ( dubai frame ) दुनियां की सबसे बड़ी फ्रेम संरचना है, जो जाबिल पार्क में स्थित है, और यह दुबई का मुख्य आकर्षण केंद्र है, और यह 150 मीटर सबसे ऊंची संरचना है, और आप इस फ्रेम के माध्यम से पुराने शहर से दुबई मरीना तक के दृश्य को भी देख सकते है, जो नजारा बेहद खूबसूरत होता है।



Musium of the future

म्यूजियम ऑफ द फ्यूचर ( musium of the future ) ये एक फ्यूचरेटिक और इनोवेटिक म्यूजियम है, जो दुबई के सबसे प्रमुख टूरिस्ट प्लेस में से एक है, और आपको बता दे इसे दुनिया की सबसे मोस्ट ब्यूटीफुल बिल्डिंग के रूप में से एक माना जाता है, और इस म्यूजियम में फ्यूचर टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्पेस एक्सप्लोरेशन जैसे चीज़ों को देखने और जानने का मौका मिलता है।



Wild wadi water park, dubai

वाइल्ड वाडी वाटर पार्क ( wild wadi water park ) यह फन फील्ड वाटर पार्क है, जो फैमली के लिए बिल्कुल परफेक्ट है, आपको बता दे की यहां 30 से ज्यादा राइडर्स अट्रैक्शन है, जिसमे पंपिंग स्लाइड रिलैक्सिंग लेजी रिवर्ट तक शामिल है, यहां की सबसे फेमस राइडिंग जुम्मेराह है, जो सबसे लंबी सबसे तेज फ्री फॉल वाटर स्लाइड है, और यह बुर्ज अल अरब सामने इस वाटर स्लाइड का सेटिंग भी लग्जरियर्स और एक्साइटिंग एक्सपीरियंस प्रदान करते है।



Kite beach, dubai

काइट बीच ( kite beach ) यह बीच दुबई के सबसे लोकप्रिय बीच में से एक है, जो जुम्मेराह में स्थित है यहां आपको वाटर गेम्स खूबसूरत वातावरण और कई तरह के मनोरंजक गतिविधियों को करने का मौका मिलेगा इसके अलावा बोटिंग सर्फिंग जैसे और भी कई ऐसे एक्टिविटीज आप यह पर कर सकते है, और यह मुख्य रुप से पतंग सर्फिंग के लिए प्रसिद्ध है, लगातार हवा की स्थिति और सपाट पानी इसे सभी स्तरों के पतंग बाजों के लिए एक आदर्श स्थान बनाती है।



Dubai opera

दुबई ओपेरा ( dubai opera ) यह एक वर्ल्ड क्लास परफॉर्मिंग आर्ट वेन्यू है, यहां कॉन्सर्ट थिएटर प्रोडक्शन और ओपेरा परफॉर्मेंस होते है, इसके बेहतरीन आर्किटेक्चर और बेहतरीन इंजीनियर्स डिजाइन इसे एक आइकॉनिक लैंडमार्क बनाते है, आपको बता दे कि दुबई ओपेरा में परफॉर्मेंस डाइवर्स लाइनअप होता है, जहां इंटरनेशनल और लोकल आर्टिस्ट आते है, ये दुबई का कल्चर और आर्कटिक सेन का हार्ट है, और टूरिस्ट को यहां हर बार आने पर कुछ अलग देखने को मिलता है।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)