नोकिया 1100 को 2003 में लॉन्च किया गया था और इसमें टॉर्च का उपयोग किया गया था । इसका कीपैड भी धूल अवरोधक था । मोनोक्रोम स्क्रीन के साथ पेश किए गए इस फोन का बैटरी बैकअप शानदार था और लोगों ने इसे हाथों हाथ लिया । इसके 250 मिलियन से ज्यादा यूनिट बिके थे । नोकिया 1100 या किसी भी नोकिया फोन की सबसे बड़ी खूबी थी कि जब आप ज्यादा गुस्से में हो तो और आपने अपना नोकिया का फोन किसी दीवार या जमीन पर पटक दिया तो फोन के बिखरने के बाद भी वह ऑन हो जाता था ।
Post a Comment
0Comments
3/related/default