चूल्हे का राख चांदी के भाव बिक रहा है ऑनलाइन वेबसाइट पर

Jayant verma
0



कई ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर ये चूल्हे का राख डिश वाशिंग ऐस पाउडर के नाम से बिक रहा है।


राख के इस 1 किलो पैक का कीमत लगभग 1000 रूपये है।


वैज्ञानिकों और एक्सपर्ट का कहना है, कि राख बर्तन साफ करने में अधिक कारगर इसलिए है, क्योंकि इसमें कार्बन होता है।


राख बर्तनों में लगे गंदगी और तेल के निशानों को साफ कर सकता है, और ये सुरक्षित भी है, क्योंकि इसमें कोई केमिकल का मौजूदगी नहीं होता है।


इसलिए गांवों में आज भी राख से ही बर्तन साफ किए जाते है, और इसके लिए एक रुपया भी खर्च करना नहीं पड़ता हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)