बिच्छू - scorpion |
बिच्छू के 3.7 लीटर जहर का कीमत लगभग 266 करोड़ रुपए का होता है।
बिच्छू का जहर पृथ्वी पर पाए जाने वाले सबसे महंगा जहर ( लिक्विड ) व तरल पदार्थ है, जिसके एक गैलन का कीमत 39 मिलियन डॉलर होता है,यानी की 76 करोड़ प्रति लीटर होता है।
बिच्छू के एक ग्राम जहर से करीब 20,000 से 50,000 तक एंटीवेनोम ( विषरोधक ) डोज़ बनाए जा सकते हैं, और इनका इस्तेमाल एंटीवेनम डोज़ और हाइपरटेंशन जैसी तमाम बीमारियों की दवाइयां बनाने में किया जाता है
बिच्छू के जहर इतने दर्दनाक और जानलेवा हो सकते हैं, कि पल भर में इंसान की मौत हो सकते है.
बिच्छू एक ऐसा प्राणी है, जो 6 दिन तक अपने सांस को रोक सकता है।
बिच्छू ने कभी अपने मां को नहीं देखा, क्योंकि मादा बिच्छू बच्चे पैदा करने के बाद मर जाते है, क्योंकि उनके ही बच्चा पैदा होने के बाद अपने ही मां को खा जाते है।
बिच्छू के ऊपर अगर शराब डाला जाए तो वह पागल हो जाते है, और वो स्वयं को डंक मारकर अपने जान ले लेते है।