एरिया 51 अमेरिका खुफिया रिसर्च सेंटर का सबसे बड़ा रहस्य...

Jayant verma
0

 

Area 51, Nevada, usa

अमेरिका के नेवाडा में स्थित एरिया 51 को इस धरती का सबसे रहस्मय जगह माना जाता है, ऐसा इस लिए क्योंकि 20 शोधकर्ताओं का मानना है, की यह वह जगह है जहां पर अमेरिका पूरी दुनिया छुपाकर गुप्त सुविधाएं बना रखा है।


जहां पर खतरनाक केमिकल और बायोलॉजिकल हथियार बनाया जाता है, जिसका प्रयोग अमेरिका आने वाला समय वर्ल्डवार थ्री में करने वाला है, साथ ही ऐसे कई मामले सामने आये है, जिसमे आस पास के लोगों ने इस एरिया में यूएफओ और एलियंस की देखे जाने दावा किया है।


कई लोगों का यह कहना है, की अमरिका ने इस स्थान पर एलियंस को पकड़ रखा है, इस पर वह शोध कर रहा है, और दूसरी दुनिया से संपर्क साधने की कोशिश कर रहा है, अगर ऐसा नही है, तो क्यों इस जगह को अमेरिका ने सीक्रेट रखा है, यहां आम इंसान का जाना बैन है, इस एरिया पर बिना परमिशन या अनाधिकृत प्रवेश करने पर सीधे गोली मार दिया जाता है।


और इसके ऊपर से प्लेन का उड़ना मना है, और चौबीसों घंटे सीसीटीवी कैमरा से इस एरिया की निगरानी की जाती है, 1967 में एरिया 51 से जुड़ी एक दस्तावेज लीक हुई थी, तब जाकर अमेरिका ने अपना मुंह खोला बात कहा और अपने बचाव में यह कहा एरिया 51 एक मिलिट्री टेस्टिंग साइट और एयरफोर्स फैसिलिटीज सेंटर है,


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)