भारतीय रेलों के विषय में कुछ जानकारियां...

Jayant verma
0

भारतीय रेल


  • भारत का सबसे लंबा दूरी तय करने वाले रेलगाड़ी का नाम एक्सप्रेस ( डिब्रूगढ़ कन्याकुमारी ) है, जो 8287 किलोमीटर का दूरी तय करता है,
  • भारत में पहला बार रेल 16 अप्रैल 1853 को बंबई किले का प्राचीर से 21 तोपो के सलामी के साथ 3 छोटे इंजन और 20 सवारी डिब्बों में 400 यात्रियों को लेकर बोरी बंदर से थाणे ( 35 किलोमीटर ) के लिए रवाना हुआ था।
  • भारतीय रेल एशिया में पहला एवं विश्व में दूसरा स्थान पर है।
  • भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण सन् 1950 में हुआ था।
  • 31 मार्च 2005 तक देश में रेलमार्गों का कुल लंबाई 63,465 किलोमीटर का रूट था।
  • मार्च 1905 में लार्ड कर्जन के शासनकाल में रेलवे बोर्ड स्थापित किया गया था।
  • भारत में रेलवे इंजन का निर्माण चितरंजन और वाराणसी में होता हैं।
  • भारत में रेलवे कोच फैक्ट्री हुसैनपुरी ( कपूरथला ) में स्थित है।
  • भारत का सबसे तेज गति से चलने वाला रेलगाड़ी 'शताब्दी एक्सप्रेस' है, जो दिल्ली और भोपाल के मध्य चलता है, जिसका अधिकतम गति 140 किलोमीटर प्रति घंटा है।
  • भारत और पाकिस्तान के मध्य चलने वालें रेलगाड़ी का नाम 'समझौता एक्सप्रेस' है।
  • 31 मार्च 2005 के स्थिति के अनुसार में रेलवे स्टेशनों का संख्या 7133 है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)